उत्तर प्रदेश

दादा से करवाई थी पोते की हत्या, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा तांत्रिक, उगले कई गहरे राज, बोला- मैंने ही कहा था बलि के लिए

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक 11वीं कक्षा के छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई थी. साथ ही शव के नौ टुकड़े किए गए थे. पुलिस ने अब इस मामले में हत्यारोपी के बाद तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक के कहने पर ही आरोपी ने छात्र की हत्या की थी. मृतक की पहचान पीयूष सिंह उर्फ यश के रूप में की गई थी.

इससे पहले पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी सरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. यश आरोपी सरन सिंह का रिश्ते में पोता लगता था. सरन सिंह ने यश की हत्या 26 अगस्त को स्कूल जाते समय घर बुलाकर की थी. हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की बात सामने आई थी. गिरफ्तार तांत्रिक का नाम मुन्नालाल (45) है. उसे रविवार शाम को करेली के लेबर चौराहे से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी तांत्रिक से की जा रही पूछताछ

आरोपी तांत्रिक कौशांबी जिले के धुस्कहा का रहने वाला है. मुन्नालाल दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. वो सालों से तंत्र मंत्र करता आ रहा है. पुलिस आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, उसने कुबूल कर लिया है कि उसने यश की बलि दिलाई.पूछताछ में उसने बताया कि वो सरन सिंह से लेबर चौराहे पर मिला था. सरन सिंह अपने बेटा-बेटी द्वारा आत्महत्या कर लेने से काफी परेशान था. आरोपी ने तंत्र मंत्र के लिए कई बार सरन सिंह के घर जाने की बात भी बताई. आरोपी तांत्रिक ने सरन सिंह से उसके घर में बुरी आत्मा का साया होने की बात कही. पुलिस के अनुसार, सरन सिंह ने तांत्रिक मुन्नालाल के कहने पर ही यश की बलि दी.

तांत्रिक ने हत्यारोपी को दी थी ये सलाह

तांत्रिक मुन्नालाल ने हत्यारोपी सरन सिंह को सलाह दी थी कि वो यश की बलि दे. इसके बाद उसके शव के नौ टुकड़े करे. टुकड़ों को दक्षिण पश्चिम और उत्तर दिशा में फेंक दे. आरोपी ने पुलिस पूछताछ पहली बार किसी की बलि दिलाने की बात कही है. हालांकि, पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है. हत्यारोपी सरन सिंह को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.

उसके बाद से ही पुलिस आरोपी तांत्रिक की तलाश कर रही थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरन सिंह ने यश की हत्या और उसके शव के नौ टुकड़े कर अगल-अगल दिशा में फेंकने जैसा घिनौना कृत्य आरोपी मुन्नालाल के कहने पर ही किया था. उसको गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button