हरियाणा

पूर्व मंत्री का पोता बोला : मुझे जान का खतरा, घट सकती कोई बड़ी घटना… जानिए क्या है मामला

हरियाणा के हिसार के हांसी में हरियाणा सरकार में चार बार मंत्री पद पर रहे अमर सिंह धानक के पोते व बवानी खेड़ा हलके से कांग्रेस पार्टी के नेता एडवोकेट नमन धानक ने अपनी जान का खतरा बताया है।

हांसी: हरियाणा के हिसार के हांसी में हरियाणा सरकार में चार बार मंत्री पद पर रहे अमर सिंह धानक के पोते व बवानी खेड़ा हलके से कांग्रेस पार्टी के नेता एडवोकेट नमन धानक ने अपनी जान का खतरा बताया है।

नमन ने हांसी में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घर में चोरी के दौरान जिस प्रकार उनके दादा व उनके पिता की तस्वीरों को तोड़ा गया और अन्य सामान की तोड़-फोड़ की गई है, इससे लगता हैं की उनकी चोरी की मंशा न होकर उनकी हत्या करने का प्रयास था। उन्होंने कहा कि वह बवानी खेड़ा हलके से कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदार हैं।

लगातार बवानीखेड़ा हलके में कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी व गांव कंवारी के सरपंच की हत्या की है उसी प्रकार उनके खिलाफ साजिश रच कर बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button