उत्तर प्रदेश

झांसी में बदमाश का एनकाउंटर, 1 करोड़ के गहने चुराने वाला गिरफ्तार; साथी अपराधी की तलाश में छापेमारी जारी

उत्तर प्रदेश के झांसी के नवाबाद में पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया है. पुलिस की टीम को देखते ही अपराधी और उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया. घायल अपराधी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके एक और साथी को पुलिस ने अरेस्ट किया है, वहीं एक अन्य फरार है, जिसकीतलाश जारी है.

नवाबाद के कोचाभावर इलाके में दो माह पहले प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र सिंह यादव के घर लगभग एक करोड़ रुपये के सोने के गहनों की चोरी हुई थी. इस चोरी में कई अपराधियों का हाथ था. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान की थी.

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग

बीती देर रात कारगुवा के पास पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी करगांवा पहाड़ी के पीछे छिपे हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा. जैसे ही तीनों बदमाशों को पुलिस ने घेरा और उन्हें बाहर आने का आदेश दिया. लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चपरी पुत्र श्याम (25 वर्ष, निवासी काशीराम कॉलोनी, बबीना) पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया. वहीं, कुट्टू पुत्र हरिनाथ (50 वर्ष, निवासी काशीराम कॉलोनी, अम्बवय) को पुलिस ने दबोच लिया. तीसरा अपराधी, दीपक लोहार, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. उसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है.

क्या बोलीं एडिशनल एसपी?

पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए. इसके साथ ही चोरी गए सोने के आभूषण भी पुलिस ने बरामद किए, जिनमें एक अंगूठी, सोने की चैन, दो पायल, एक झुमकी और चार जोड़ी बिछिए गहने शामिल हैं. एडिशनल एसपी प्रीति सिंह ने बताया कि पुलिस की सतर्कता से चोरी का यह केस हल करने में मदद मिली. उन्होंने बताया कि फरार अपराधी की जल्द गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button