हरियाणा

हरियाणा से भागकर उत्तराखंड पहुंची युवती, इंस्टा पर दोस्ती के बाद शिक्षिका से हो गया था प्यार, दोनों ने एक-साथ रहने की ठान ली थी

युवती के परिजन उसकी शादी करना चाह रहे थे लेकिन युवती शादी के बदले शिक्षिका के साथ रहना चाहती थी

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । भिवानी । । हरियाणा के भिवानी से पांच दिन पहले लापता हुई एक युवती को हरियाणा पुलिस ने लोहाघाट में एक शिक्षिका के घर से पकड़ लिया। दोनों एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर उतारू थे। युवती और शिक्षिका ने कुछ देर तक एक साथ रहने का हंगामा किया, लेकिन काफी समझाने के बाद युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई।

हरियाणा के भिवानी से लापता हुई 23 साल की एक युवती को हरियाणा और लोहाघाट पुलिस की मदद से एक शिक्षिका के घर से शनिवार को पकड़ लिया गया। लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शिक्षिका और युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती इतनी परवान चढ़ गई कि दोनों ने एक-साथ रहने की ठान ली। पांच दिन पूर्व युवती हरियाणा से भाग कर लोहाघाट पहुंच गई। युवती के पिता ने हरियाणा पुलिस में बेटी के गुमशुदा होने की तहरीर दी। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के बाद हरियाणा पुलिस युवती के पिता को साथ लेकर लोहाघाट पहुंची।

लोहाघाट पुलिस की मदद से युवती को शिक्षिका के घर से सुरक्षित पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन उसकी शादी करना चाह रहे थे लेकिन युवती शादी के बदले शिक्षिका के साथ रहना चाहती थी। इस कारण वह घर से भागकर लोहाघाट पहुंच गई। बाद में पिता और पुलिस के समझाने बुझाने के बाद युवती हरियाणा चली गई।

Related Articles

Back to top button