12वीं में 80% अंक आने के बाद भी परेशान थी छात्रा, 10वीं मंजिल से लगाई छलांग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 17 साल की लड़की ने दसवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। यह भी सुनने में आया है कि उसके 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत मार्क्स आए थे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 17 साल की लड़की ने दसवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। यह भी सुनने में आया है कि उसके 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत मार्क्स आए थे। लेकिन शायद कही ना कहीं वे इन नंबरों से खुश नहीं थी। पुलिस जानकारी के मुताबिक लड़की के माता-पिता चक्रेश जैन और मोनिका जैन दोनों प्रोफेसर हैं। वह अक्सर पढ़ाई के दबाव में रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने आगे कहा, गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी-2 की एग्जॉटिका ड्रीम वैली सोसायटी के टावर 10 में रहने वाली ईशानी जैन ने दसवीं फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के नीचे गिरते ही चारों तरफ की सोसायटी के घरों में अफरा-तफरी मच गई और ईशानी के परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद जब उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि छात्रा को 12वीं के एग्जाम में 80 प्रतिशत मार्क्स मिले थे, जो उसके हिसाब से कम थे। इसके चलते ईशानी के घरवालों ने भी उसे काफी समझाया, लेकिन वह लगातार मानसिक तनाव ले रही थी। उसने यह कदम परीक्षा में कम अंक आने की वजह से उठाया है। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।