उत्तराखंड

होटल में 1.5 साल से बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रह रही थी लड़की, घर पर भी बोल रखा था झूठ… हत्या हुई तो खुले कई गहरे राज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां उत्तराखंड की एक लड़की पिछले डेढ़ साल से अपने बॉयफ्रेंड के होटल में रह रही थी. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में बेशक थे, लेकिन प्रेमी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के से भी बात करती है. इसी बात को लेकर दोनों में ऐसी लड़ाई हुई कि बॉयफ्रेंड ने अपनी ही गर्लफ्रेंड के सिर पर गोली मार दी. फिर थाने जाकर सरेंडर भी कर दिया.

घटना गजरौला थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर स्थित ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस की है. लड़की के घर वाले इस हत्याकांड से सदने में हैं. उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि उनकी बेटी बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी. क्योंकि उसने घर पर कहा था कि वो नौकरी करती है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने गर्लफ्रेंड को मिलने के बहाने गेस्ट हॉउस में बुलाया, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ. इस बीच प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे बेवफाई कर रही है.पुलिस के मुताबिक, युवती उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली थी और आरोपी युवक अमरोहा के बछरायूं थाना इलाके का रहने वाला है. युवक का नाम अकुंश चौधरी है जो गजरौला में गेस्ट हाउस संचालित करता है. युवक को अपनी प्रेमिका पर शक था की वो किसी और से बात करती है इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ और युवक ने युवती को गोली मार दी.

प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच में डेढ़ साल से प्रेम सम्बन्ध थे. लड़की घर पर झूठ कहकर अंकुश के होटल में ही उसके साथ रह रही थी. बीच-बीच में वो घर आती-जाती रहती थी. 10 दिन पहले लड़की अपने घर गई थी. जब वापस लौटी तो मंगलवार को अंकुश के सामने उसे एक युवक का फोन आया. अंकुश ने पूछा कि किससे बात कर रही हो? इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई और अंकुश ने गर्लफ्रेंड के सिर पर गोली मार दी. इससे लड़की की मौत हो गई. फिर उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

Related Articles

Back to top button