हरियाणा

रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने धूमधाम से मनाया अधिस्थापना दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): कल रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने अपना अधिस्थापना दिवस मनाया। इसी संदर्भ में क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्षा सुषमा दीक्षित व उनकी टीम को शपथ दिलाई गयी। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी 3090 के चयनित प्रान्तपाल सीए अमित सिंगला रहे। इससे पूर्व क्लब के वरिष्ठ सदस्य व रोटरी 3090 के पूर्व प्रांतपाल डॉ. वीबी दीक्षित द्वारा अतिथिगण रोटेरियन अमित सिंगला , सहायक प्रांतपाल रोटेरियन योगेश रहेजा, कविता रहेजा, सुमित गोयल, कृष्ण बंसल व यश गर्ग का स्वागत किया। क्लब सदस्य सी. पी. चावला ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय दिया.रोटेरियन अमित सिंगला ने रोटरी द्वारा निरंतर किये जाने वाले गौरवशाली कार्यों का वर्णन किया। निवर्तमान अध्यक्ष पंकज ग्रोवर द्वारा अध्यक्षता को कालर का स्थानांतरण कर कार्यभार सौंपा गया । रोटेरियन पंकज ग्रोवर ने अपने कार्यकाल में किये गए जन सेवा के कार्यों कर ब्यौरा प्रस्तुत किया। अधिस्थापना अध्यक्ष डॉ डी वी ढिल्लों द्वारा समाज में बुज़ुर्गो में बढ़ते अकेलेपन से उन्हें उबारने की दिशा में क्लब द्वारा कार्यक्रम बनाने पर जोर दिया। रोटेरियन निकिता ने अपनी नयी कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय दिया। तत्पश्चात कार्यकारिणी के सदस्यों क़ो शपथ दिलाई गयी। रोटेरियन सुषमा दीक्षित द्वारा आगामी रोटरी वर्ष में क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्यों के विषय में बताया गया। सहायक प्रांतपाल योगेश रहेजा ने अपने कथन में क्लब द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की व नवचयनित अध्यक्षा क़ो शुभकामनायें दी। मंच का कुशल संचालन रोटेरियन डॉ बुद्धदेव आर्य ने किया। दीपक लॅच्छीरामका, नीटा चावला, लक्ष्मण गौड़, आशु सिंगला, सचिन जैन व अमन टुटेजा को मुख्य अतिथि ने पिन लगाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई। क्लब की वार्षिक पत्रिका संवाद के पांचवे अंक का विमोचन भी इस कार्यक्रम में ही किया। इस पत्रिका में क्लब की वर्षभर की गतिविधियों का लेखा जोखा, सदस्यों का विवरण व अन्य उपयोगी सामग्री का संयोजन रहता है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। क्लब के सदस्यों दिनेश कश्यप, डॉ तरसेमलाल शर्मा राहुल गौड़और दर्शन लाल मालिक ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किये। नन्ही बालिकाओं चेरिल,दायसा यति, मायरा और गुनरीत कौर की प्रस्तुति की बहुत सराहना हुई। समारोह में क्लब सचिव निकिता असीजा,योगेश शर्मा, डॉ कपिल, डॉ जया शर्मा,डॉ पवन गोयल, प्रवीण असीजा, दुर्गा असीजा, निकुंज असीजा, माणिक,योगेश मेहता, हरकिरण सिंह, हरदीप कौर,अशोक कुमार, डॉ सोनू वर्मा, दीपक महता,संजय गढ़वाल, धर्मवीर शिवरायण, डॉ राज महता,डॉ नरेन्द्र तनेजा, रणविजय, जगत नारायण, जयंत सिंगला , सनी कक्कड आदि प्रबुद्ध व्यक्ति शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button