हरियाणा

घर में घुसकर फाइनेंसर की छाती में मारी गोली : जमीन के पैसों को लेकर चल रहा था विवाद

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद में उत्तराखंड में खरीदी गई जमीन के पैसों को लेकर चल रहे विवाद में घर के भीतर घुसे हथियारबंद बदमाशों ने फाइनेंसर को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए फाइनेंसर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दौड़धूप करते हुए गोली मारने के दो आरोपियों को फिलहाल हिरासत में ले लिया है। फरीदाबाद के सेक्टर- 15 ए में रहने वाले फाइनेंसर अशोक मित्तल जिस समय अपने घर के भीतर मौजूद थे, उसी समय हथियार लेकर अशोक मित्तल के घर में घुसे चार बदमाशों ने फाइनेंसर के ऊपर गोलियां चला दी। छाती में गोली लगने से फाइनेंसर अशोक मित्तल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनते ही दौड़े परिजन और आसपास के लोग फाइनेंसर को तुरंत उठाकर इलाज के लिए फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने फाइनेंसर को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।

पुलिस ने फाइनेंसर के बेटे के बयान पर थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज करने के बाद दौड़ धूप करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया है कि फरीदाबाद के सेक्टर 15 ए में रहने वाले फाइनेंसर अशोक के घर चार लोग आए थे, जिन्होंने उनके ऊपर गोलियां चला दी। यह मामला उत्तराखंड में खरीदी गई जमीन की खरीद फरोख्त के रूपयों को लेकर अंजाम दिया गया है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button