मनोरंजन

15 करोड़ में बनी फिल्म ने किया 912 करोड़ का धमाका, निगेटिव रोल के लिए एक्टर को मिला था अवॉर्ड

जहां एक तरफ कई बार बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं तो वहीं कई बार कुछ ऐसी फिल्में भी थिएटर्स में दस्तक देती हैं, जो कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आती हैं. तकरीबन 8 साल पहले एक ऐसी ही कम बजट में बनी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने लागत से 60 गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म में यूं तो आमिर खान भी थे, लेकिन वो कहानी का केंद्र नहीं थे.

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है वो है ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जायरा वसीम ने लीड रोल प्ले किया था. कहानी उनकी ही थी. उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिसका सपना सिंगर बनने का होता है. पर उसकी पिता की तरफ से इस चीज की मनाही होती है. उसके पिता काफी सख्त होते हैं. हालांकि, तमाम मुश्किलों के बाद भी वो लड़की अपना सपना सच करती है.

आमिर खान का किरदार

आमिर खान ने फिल्म में शक्ति कुमार नाम के एक संगीतकार का किरदार निभाया था, जो उस लड़की के सपने को सच करने में मदद करता है. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी और भारत से ज्यादा विदेशों से कमाई हुई थी.

सैकनिल्क के अनुसार ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का बजट 15 करोड़ रुपये था. भारत से इस फिल्म ने 81.28 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. वहीं ओवरसीज से इस फिल्म ने 831.47 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे. इस तरह दुनियाभर से फिल्म की टोटल कमाई 912.75 करोड़ रुपये हुई थी. खास बात ये थी कि फिल्म ने तकरीबन 750 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ चीन से की थी.

राज अर्जुन को मिला था निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड

एक्टर राज अर्जुन ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में जायरा वसीम के पिता का किरदार निभाया था. इस रोल में वो काफी जचे थे. उन्हें अपने इस रोल के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड भी मिला था. शुरुआत में इस फिल्म का नाम ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ रखने की प्लानिंग थी, लेकिन फिर इसे ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के नाम से रिलीज किया गया था, क्योंकि ये नाम कहानी के हिसाब से काफी सही है.

Related Articles

Back to top button