हरियाणा

मकर संक्रांति का पर्व स्वयं भारतीय संस्कृति में एकता और सौहार्द का प्रतीक : डा.आर्य

मकर संक्रांति पर अधिवक्ताओं का मिलन समारोह का हुआ आयोजन

सोमवीर शर्मा
भिवानी, (ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन भिवानी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय बार परिसर में अधिवक्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव आर्य ने कहा कि कानूनी पेशा अत्यधिक तनावपूर्ण हो सकता है। ऐसे कार्यक्रम अधिवक्ताओं को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होकर मानसिक शांति और उत्साह प्राप्त करने का मौका देते हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व स्वयं भारतीय संस्कृति में एकता और सौहार्द का प्रतीक है। इस अवसर पर आयोजित मिलन समारोह अधिवक्ताओं को उनके व्यस्त कार्यों से थोड़ा समय निकालकर एकजुट होने और आपसी संबंध मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह नए अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ताओं और न्यायिक क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिलने का अवसर प्रदान करते हैं। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पारंपरिक पर्व पर आयोजित यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परंपराओं को अधिवक्ता समाज के बीच जीवंत बनाए रखने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर अधिवक्ताओं का मिलन समारोह पेशेवर और सामाजिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. संजीव आर्य, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरूचि अतरेजा सिंह, अतिरक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रमजीत अरोड़ा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पाराशर, जिला जज फैमिली कोर्ट जसवीर सिंह सिद्धू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष शर्मा, एसीजेएम जोगेंद्र सिंह, सीजेएम मीता कोहली, लीगल ऐड सीजेएम पवन कुमार ,मजिस्ट्रेट सोहनलाल मलिक, मजिस्ट्रेट हार्दिक सचदेवा, मजिस्ट्रेट हरजोत कौर, मजिस्ट्रेट अंर्तप्रीत सिंह, मजिस्ट्रेट सृष्टि सचदेवा, सहित सचिव दीपक तंवर, उपप्रधान रवि राय, सह सचिव राकेश पंवार, ऑडिटर रविंद्र ग्रेवाल, कोषाध्यक्ष प्रिया लेघां, लाईब्रेरी इंचार्ज पूनम सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button