भागलपुर तक नीले ड्रम का खौफ…पत्नी ने धमकाया, कहा- बीच से हट जाओ नहीं तो काट कर डाल देंगे

मेरठ में हुए नीले ड्रम वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना के बाद ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां नीले ड्रम का खौफ दिखाकर पत्नियां पति को धमका रही हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है. यहां सोमवार को भागलपुर में कचहरी परिसर में सड़क पर पति पत्नी के बीच खूब ड्रामा हुआ. इस दौरान पीड़ित पति शैलेन्द्र ने कहा कि मुझे मेरी पत्नी और सास मेरठ वाला वीडियो दिखाकर नील ड्रम में काटकर भरने की धमकी देती है.
शैलेन्द्र ने बताया कि पत्नी प्रियंका का उसके मुंह बोले मामा कमल के साथ नजदीकियों की बात सामने आने और तस्वीर सामने आने के बाद पत्नी को खूब समझाया. इतना ही नहीं पति ने यह आरोप लगाया है कि पत्नी ने उसे कहा है कि बीच से हट जाओ नहीं तो नीले ड्रम में काटकर डाल देंगे. मेरठ की घटना का वीडियो दिखाते हुए पत्नी धमकी देती है. हांलाकि, पीड़ित पति ने अब तक थाना में मामला दर्ज नहीं करवाया है. जबकि उसकी पत्नी और सास ने दो बार उसको जेल भिजवाया है.
2011 में की थी लव मैरिज
भागलपुर अलीगंज के अंबाबाग के रहने वाले शैलेंद्र शाह की शादी 2011 में सुल्तानगंज के राम गंगापुर की रहने वाली प्रियंका से हुई थी. दोनों की मुलाकात ट्रेन में हुई थी और इसी दरमियान प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों ने शादी की थी. खुशी-खुशी प्रियंका की मां और पूरे परिवार वालों ने शादी करवाई थी, लेकिन अब प्रियंका की नजदीकी उसके मुंह बोले मामा से बढ़ती गई उसकी तस्वीर भी सामने आई थी.
‘काटकर फेंक देने की देती धमकी’
पीड़ित शैलेंद्र ने आरोप लगाया कि सुल्तानगंज के ही प्रियंका के पड़ोसी मुंह बोले मामा कमल ने प्रियंका से शादी कर ली, आज वह लोग कचहरी पहुंचे थे. हमने काफी मान मनौव्वल किया, लेकिन वह लोग मानने को तैयार नहीं हुए. शैलेन्द्र का आरोप है कि मेरठ की घटना का वीडियो दिखाते हुए उसकी पत्नी उसे कभी नीले ड्रम में तो कभी रेल पटरी पर काटकर फेंक देने की धमकी देती है. पीड़ित शैलेंद्र इस कदर मजबूर हो चुका है कि वह आत्महत्या करने तक की बात करने लगा. उसका कहना है कि पत्नी आए ना आए वह कमल से शादी कर ले, उसके साथ रहे, लेकिन उसे उसका बच्चा दे दे. वह पूरी तरह से परेशान हो चुका है.