एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

शादी मे गया था परिवार, पीछे से हुआ कांड…लाखों के जेवर ले उड़े चोर

पानीपत: चोरों ने अर्जुन नगर में एक मकान से लाखों रुपये के जेवर व 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। वारदात के वक्त परिवार शादी में गया। चोरों ने इसका फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। मकान मालकिन ने इसकी शिकायत पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अर्जुन नगर निवासी स्नेह लता ने बताया कि मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गई थी। वह देर रात को वापस घर आई तो उसे मकान के ताले टूट मिले। कमरे का भी ताला टूटा हुआ था। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर कमरे में रखे संदूक से 15 हजार रुपये, अलमारी से सोने के हाथ के दो कड़े, गले का हार, चांदी की पाजेब , सिलाई मशीन चोरी मिली। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी।

Related Articles

Back to top button