एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा
परिवार गया था शिरडी दर्शन करने, पीछे से चोरों ने उड़ाया सामान… पुलिस कर रहा मामले की जांच
पानीपत : थाना तहसील कैंप के अंतर्गत आशीष निवासी अशोक नगर पानीपत ने दी शिकायत में बताया कि वह 22 सितम्बर को अपने पूरे परिवार के साथ शिरडी महाराष्ट्र दर्शन करने के लिए गया हुआ था।