उत्तर प्रदेश

गाड़ी चलाते-चलाते ड्राइवर को आ गई नींद… डंपर से टकराई बस, 2 महिलाओं की मौत-23 घायल; सभी महाकुंभ से लौट रहे थे

महाकुंभ से स्नान कर नोएडा लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई हैं. वहीं, 23 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब 25 यात्री इस मिनी बस सवार थे. महाकुंभ में स्नान कर सभी लोग लोग हंसी-खुशी घर लौट रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण बस आगे चल ट्रक से टकरा गई और फिर बड़ा हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले हादसे की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6 बजे इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई. इस हादसे में करीब 23 लोग घायल हो गए और दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सभी श्रद्धालु कुंभ स्नान करके वापस नोएडा लौट रहे थे. बस चालक को नींद आने के कारण यह घटना घटित हुई है. वहीं इस हादसे में घायलों ने बताया कि हम नोएडा के सेक्टर 128 में वापस जा रहे थे. सभी यात्री बस में सो रहे थे.

क्यों हुआ हादसा?

अचानक एक जोरदार झटका लगा और हमारी नींद खुल गई. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसा बस चालक को नींद आने की वजह से हुआ. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. नेशनल हाईवे पर पुलिस और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है.

सड़क हादसे में दो की मौत

किसी भी तरह का यातायात प्रभावित नहीं है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉ. सौरभ गुप्ता (चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल) ने बताया कि इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो चुकी हैं. दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि 21 अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हाईवे पर हुए बस हादसे में 14 महिलाएं और 9 पुरुष घायल हैं.

Related Articles

Back to top button