हरियाणा

रेयर ब्लड ऐ नेगटिव उपलब्ध करवाकर बचाई महिला की जान

भिवानी, (ब्यूरो): रक्तदान को महादान होता है।रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। किसी व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त से किसी जरूरमंद की जान बचाई जा सकती है। इसी कड़ी में आज एक महिला को रेयर ब्लड ग्रुप ऐ नेगेटिव फ्रेश ब्लड की दो युनिट की आवश्यकता पडऩे पर परिजनों ने शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा से सम्पर्क साधा ।उन्होंने अपनी टीम के सभी रक्तदाताओं को सूचना दी ,लेकिन जिले में इस ब्लड ग्रुप के केवल 50 रक्तदाता होने के कारण केवल दो रक्तदाता ही रक्तदान के लिए मिले । उन्होंने सक्रिय रक्तदाता सत्यवान व प्रदीप कुमार को बुलाया व उनसे ब्लड डोनेट करवाकर महिला की जान बचाई। सत्यवान ने आज 25वी बार व प्रदीप ने तीसरी बार रक्तदान किया ।इस मौके पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि कुछ लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है, जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून बनता है, जो कि शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनाने में कारगर साबित होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे शरीर अनेक बीमारियों से लडऩे के काबिल भी बनता है।इस अवसर डॉ मंदीप पंघाल ,लैब टेक्नीशियन राहुल तंवर ने दोनों रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button