शिकायतकत्र्ता ने अपने साथियों संघ मिलकर बनाई थी लूट की योजना
शिकायतकत्र्ता डाक विभाग में जीडीएस सहायक पद पर हैं कार्यरत
दो युवकों के साथ मिलकर छिने थे 466629 रूपयों
सीआईए टीम ने किया गिरफ्तार
शौक पूरे करने व कर्जा उतरने के लिए की थी लूट
भिवानी, (ब्यूरो): सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी में डाक विभाग के कर्मचारियों से 4,66,629 रुपए छिनने के मामले में शिकायतकर्ता व उसके दो अन्य साथियों आरोपियों को किया गिरफ्तार। शिकायतकर्ता विकास ने अपना कर्ज उतारने व शौक पूरा करने के लिए अपने दो अन्य साथियों के साथ ही लूट की योजना बनाई थी। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 02 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को 1 मई को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने पिस्टल प्वाइंट पर एक डाक विभाग के कर्मचारियों से सुबह करीब 11 बजे 4,66,629 रुपए छीन कर ले गए थे। जो मोटरसाइकिल चालक ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था वहीं पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट लगाया हुआ था। शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बवानीखेड़ा पुलिस में अभियोग संख्या 122 धारा 304,3(5) भारतीय न्याय संहिता व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना बवानी खेड़ा में दर्ज किया था। जिला पुलिस व अपराध यूनिट को मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। डीएसपी आर्यन चौधरी ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 2 मई को सीआईए स्टाफ भिवानी की टीम के उप निरीक्षक सुभाष ने अपनी टीम के साथ गांव किरावड भारतीय डाक सेवा में कार्यरत जीडीएस सहायक विकास से पिस्टल पॉइंट पर लाखों रुपए छिनने के मामले में खुद शिकायतकर्ता विकास पुत्र धर्मपाल को उसके दो अन्य साथियों के साथ गांव बड़सी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गांव किरावड में भारतीय डाक सेवा में जीडीएस सहायक के पद पर तैनात शिकायतकर्ता विकास पुत्र धर्मपाल ने अपने दो साथी अनीश व सुमित के साथ मिलकर 1 मई को डाक विभाग के लाखों रुपए लूटने की योजना बनाई थी। शिकायतकर्ता विकास पर करीब 1 लाख 50 हजार रूपए का कर्ज है जो अपने कर्ज को चुकाने के लिए व दोस्तों के शौक पूरा करने के लिए शिकायतकर्ता विकास ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रुपए लूटने की योजना बनाई थी और इसे मिलकर अंजाम भी दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनीश पुत्र महिपाल कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी बड़सी, विकास पुत्र धर्मपाल उम्र 21 वर्ष निवासी बड़सी, सुमित पुत्र चांद सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ढाणा खुर्द थाना सदर हांसी के रूप में हुई है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।