महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आरंभ

तोशाम, (वीरेन्द्र): चौधरी बंसीलाल महिला महाविद्यालय तोशाम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनुराधा शर्मा व डॉक्टर तरुना यादव के नेतृत्व में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय कि कार्यकारी प्राचार्या सुशील ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के दिशा निर्देशानुसार सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, सामुदायिक सेवा, जागरूकता अभियान,और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। एनएसएस प्रभारी डॉ तरुणा यादव ने कहा एनएसएस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सामाजिक सेवा और समुदाय की भलाई के प्रति जागरूक करना है। हमें उम्मीद है कि यह शिविर छात्राओं को समुदाय की सेवा करने और सामाजिक जिम्मेदारी को समझने का अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा उन्होंने सात दिन के दौरान स्वयं सेविकाओं द्वारा की जाने वाली गतिविधियों और उसके आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा उपस्थितजनों के समक्ष प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेविकाओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अनेक प्रतिस्पर्धा संगीत, सामूहिक नृत्य, नृत्य का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्रिंसिपल सुशील, राजेन्द्र, जयपाल शास्त्री, रेणु गुप्ता, रामबीर व गांव के स्थानीय नागरिक और एनएसएस के स्वयं सेविकाएं उपस्थित रही।