एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा
तेज रफ्तार का कहर: Fortuner Car चालक ने स्कूटी सवारों को 500 मी. तक घसीटा, फिर…
कैथल: हरियाणा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां देर शाम कैथल के पुंडरी के हाबड़ी मोड़ पर तेज रप्तार का कहर देखने को मिला। फॉर्च्यूनर कार चालक बाइक को 500 मीटर तक घसीटते ले गया।
बताया जा रहा है कि कार सवारों ने शराब पी रखी थी। हाबड़ी मोड़ पर पहले कार सवारों ने स्कूटी को टक्कर मारी, उसके बाद मार्केट वालों से झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद गाड़ी लेकर भागे तो बाइक सवार को 500 मीटर घसीटते हुए ले गए। बाइक पर दो लोग सवार थे जिन्हें हल्की चोट आई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।