हरियाणा

केले के सहारे डोडा पोस्त तस्करी का मामला, छोटी गलती ने आरोपी को जेल भेजा

हिसार में पुलिस की सीआईए टीम को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने एक कैंटर में 144 किलो 190 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है, जो केले के नीचे छुपाकर सप्लाई किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मदाक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज  कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार सीआईए की टीम थाना उकलाना क्षेत्र में गश्त पर थे। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति केले से भरे कैंटर में डोडा पोस्त की सप्लाई करने जा रहा है और सुरेवाला रोड से टोहाना रोड पर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ के एएसआई राकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तभी पुलिस को देखकर चालक भागने लगा। लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के मोगा के संत नगर निवासी हरपाल के तौर पर हुई है।

सीआईए टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार उकलाना की मौजूदगी में कैंटर की तलाशी ली तो उसमें केलों के बीच छुपाए गए 8 प्लास्टिक के कट्टों से 144 किलो 190 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद किए। आरोपी इस डोडा पोस्त को मध्यप्रदेश से ला रहा था और पंजाब में सप्लाई करना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मदाक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज  कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button