हरियाणा

संविधान रचयिता की फोटो की बेअदबी का मामला पहुंचा जनता के बीच

भिवानी, (ब्यूरो): बवानीखेड़ा तहसील में अज्ञात लोगों द्वारा अधिवक्ता के चेम्बर व शैड तोडक़र चोरी करने व वहां पर लगी संविधान रचयिता की फोटो की बेअदबी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को इसी क्रम में हरियाणा जागृति मोर्चा के सदस्यों ने संविधान रचयिता डॉ. बी आर अम्बेडकर की फोटो की बेअदबी मामले में लोगों का समर्थन के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों को बताया कि एक साजिश के तहत चैम्बर तोडक़र बाबा साहेब अम्बेडकर की फोटो को तोड़ा व मिट्टी में दबाया। यह संविधान रचयिता का घोर अपमान है। अधिवक्ता किसी जति या धर्म विशेष का नही होता वो गरीब ,मजदुर तथा पिडि़त लोंगो को विधि अनुरूप लड़ कर न्याय दिलाने का काम करता है , ऐसा कृत्य उनके साथ तहसील परिसर में घटित होता एक सामान्य व्यक्ति कैसे घर में सुरक्षित होगा । लोगों को बताया कि अगर दो दिन के भीतर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे बवानीखेड़ा तहसील परिसर में सांकेतिक धरने पर बैठने पर मजबूर होंगे। अज्ञात लोगों ने ऐसे महापुरष का अपमान किया है। जिसने देश का संविधान रचा हो। विगत में अज्ञात लोगों ने तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता राजेश सिंधु व मीना चोपड़ा का चैंबर तोडक़र हजारों रुपए का सामान ले गए। वही चैम्बर के साथ लगते सैड भी तोड़े ,साथ ही आरोपियों ने चैंबर में लगी संविधान निर्माता बीआर अंबेडर की फोटो व संविधान की प्रस्तावना को भी खंडित कर दिया। यहां तक कि आरोपियों ने फोटो व प्रस्तावना को तोडक़र बाहर गया दिया। इस मौके पर अधिवक्ता मीना चोपड़ा, राजेश सिंधू, अमित दहिया, सुमन दहिया व रामकिशन काजल आदि साथ थे।

Related Articles

Back to top button