बवानीखेड़ा। आदर्श महाग्राम बलियाली में शुक्रवार तड़के सवा तीन बजे कुछ युवक हथियार, डंडे लेकर एक परिवार पर हमला करने पहुंचे। हमलावरों की गाड़ी का ग्रामीणों और परिजनों ने पीछा किया तो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। इस दौरान आरोपी युवक मौके से भाग गए जबकि एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बलियाली निवासी सुधीर ने बताया कि उनके भाई के बेटे जोगेंद्र ने कुछ महीने पहले तोशाम क्षेत्र की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। शादी के दो महीने बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से लड़की पक्ष वालों ने दोबारा शादी की इच्छा जताई और लड़की को अपने साथ ले गए। शुक्रवार तड़के करीब सवा तीन बजे तोशाम इलाके के कुछ युवक एक कार में हथियार, डंडे और शराब लेकर बलियाली में गोशाला के पास उनके घर के आगे पहुंचे। उन्होंने घर के बाहर शोर-शराबा व पत्थराव किया और बंद दरवाजा खुलवाने के लिए बार-बार हॉर्न बजाया।
युवकों के हमला करने की नीयत भांपते हुए परिजनों ने तुरंत पुलिस और अन्य रिश्तेदारों को फोन कर दिया। जैसे ही परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो हमलावर युवक गाड़ी लेकर भागने लगे। परिजनों और गांव के युवाओं ने उनका पीछा किया। इसके बाद आरोपियों की तेज रफ्तार गाड़ी खेतों में पलट गई।
ग्रामीणों ने एक युवक को मौके पर पकड़ लिया जिसने अपना नाम रवि निवासी तोशाम क्षेत्र बताया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अन्य साथियों के नाम और हमला करने की योजना का खुलासा किया। बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।