एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली संस्करणराजनीतिराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंत्रिमंडल ने ली शपथ, 3.0 में कौन-कौन बनाए गए मंत्री? यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, 10जून। पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेकर इतिहास रह रच दिया. पीएम मोदी से पहले ये चुनावी रिकॉर्ड भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भारत की प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी सहित मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई. समारोह में राजनीति, उद्योग और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुई. मोदी सरकार 3.0 में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

मोदी सरकार 2024 के केंद्रीय मंत्री
.राजनाथ सिंह ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.अमित शाह ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.नितिन गडकरी ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल, ली शपथ.
.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.मोदी 2.0 में वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण ने ली केंद्रीय मंत्रिमंडल की शपथ.
.पिछली सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल, ली शपथ.
.कर्नाटक के पूर्व सीएम डी कुमार स्वामी ने भी ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली.
.धर्मेंद्र प्रधान : धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार 3.0 में शामिल हो रहे हैं, इसलिए ओडिशा में उनका नाम मुख्यमंत्री पद की लिस्ट से हट गया है.
.जीतनराम मांझी ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.बिहार के मूंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह भी बनें केंद्रीय मंत्री.
.सर्बानंद सोनोवाल भी मोदी सरकार 3.0 में बनीं मंत्री.
.2014 और 2019 में मंत्री रहें डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 2024 में भी ली मंत्री पद की शपथ.
.टीडीपी नेता किंजरापु राम मोहन नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
.कर्नाटक के प्रह्लाद जोशी को मिली केंद्रीय मंत्रिमंडल की शपथ.
.6 बार के लोकसभा सांसद और आदिवासी समाज के बड़े नेता जुएल ओराम ने ली मंत्री पद की शपथ.
.बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.मोदी सरकार 2.0 में केंद्रीय रेलवे मंत्री रहे अश्विनी वैष्णव ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.मोदी सरकार 3.0 में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर बनें केंद्रीय मंत्री.
.मोदी सरकार 2019 में केंद्रीय मंत्री रहें भूपेंद्र यादव ने एनडीए सरकार 2024 में भी ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ.
.झारखंड के कोरडमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.किरेन रिजिजू: अरुणाचल वेस्ट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले किरेन रिजिजू मोदी सरकार 2014 और 2019 में भी मंत्री रहे.
.हरदीप सिंह पुरी: यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार 2014 और 2014 में मंत्री रहे हरदीप को फिर मिली मंत्रिमंडल में जगह.
.मनसुख मांडवीय: गुजरात से बीजेपी का राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार 2.0 में स्वास्थ्य मंत्री रहे मनसुख मांडवीय फिर बनें केंद्रीय मंत्री.
.जी किशन रेड्डी: मोदी सरकार 2019 में केंद्रीय मंत्री रहे किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद से लोकसभा चुनाव 2024 जीता है.
.चिराग पासवान: राम विलास पासवान के बेटे चिराग हाजीपुर से सांसद हैं. वो पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं.
.सी आर पाटिल : गुजरात के नवसारी से सांसद सीआर पाटिल चार बार सांसद बन चुके हैं. वो गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.

मोदी सरकार 3.0 के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
.राव इंद्रजीत सिंह: पूर्व केंद्रीय मंत्री और 2014 में बीजेपी में शामिल होने वाले गुड़गांव लोकसभा सीट से सांसद राव इंद्रजीत सिंह मोदी सरकार 3.0 में बनें केंद्रीय मंत्री.
.डॉ. जीतेंद्र सिंह: उधमपुर से लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाले और मोदी सरकार 2014 और 2019 में केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. जीतेंद्र सिंह फिर बने केंद्रीय मंत्री.
.अर्जुन राम मेघवाल: बीकानेर से बीजेपी सांसद और पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुके अर्जुन राम मेघवाल ने फिर से ली मंत्री पद की शपथ.
.प्रतापराव गणपतराव जाधव: महाराष्ट्र के बुलढाना से लगातार चौथी बार सांसद बनने वाले प्रतापराव जाधव पहली बार ली मंत्री पद की शपथ.
.जयंत चौधरी : आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रह चुके जयंत चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित चौधरी के बेटे हैं. जयंत पहली बार मंत्री बने हैं.

Related Articles

Back to top button