एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

शादी के अगले दिन फरार हुई दुल्हन, गहने व नकदी ले गई साथ

करनाल : करनाल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां नव-विवाहिता शादी के अगले दिन ही संदिग्ध हालात में गायब हो गई।  विवाहिता अपनी सास को चकमा देकर गहने व नकदी साथ लेकर घर से निकली है। ससुराल पक्ष ने आसपास के एरिया में तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया। एक दिन पहले दिल्ली में दोनों की शादी हुई थी। पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार से मैंने अपने बेटे की शादी का जिक्र किया था। वह यूपी के किसी व्यक्ति को जानता था। जिसके माध्यम से दिल्ली के लोधी पुर में रिश्ता जुड़ा। हमें बताया गया कि लड़की के माता-पिता नहीं है, लेकिन उसकी एक मौसी है, उसी मौसी से सारी बातचीत हुई थी। 10 नवंबर को लोधी रोड पर ही एक मंदिर में शादी करवाई गई। जहां पर वर-वधु दोनों को आशीर्वाद दिया गया। नव विवाहिता घर से अपनी सास को चकमा देकर निकली थी। जब उसकी सास बाथरूम में गई तो उसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाया और वह घर से निकल गई। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button