नहर किनारे में मिला युवक का शव, माथे पर लगी है गोली, ग्रामीणों में दहशत

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में एक युवक का शव मिला है। इसके माथे पर गोली लगी है। वहीं पास में पिस्टम भी रखा हुआ था। यह शव खेड़ा मुरार गांव में नहर के पास मिला है। ग्रामीणों ने गोली मारकर हत्या करने का शक जताया है। मृतक की पहचान गांव खेड़ा मुरार निवासी राजेंद्र पुत्र रतिराम के रूप में हुई है। शव मिलने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय राजेंद्र की करीब 6 साल पहले शादी हुई थी। राजेंद्र और उसकी पत्नी में अक्सर कहासुनी रहती थी, इस वजह से पंचायत में दोनों का तलाक हो गया। राजेंद्र के पिता की बीमारी के कारण 2 साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक राजेंद्र अपनीं मां के साथ अकेला रहता था। वहीं बावल थाना SHO ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन युवक के माथे पर गोली लगी है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।