हरियाणा

सख्त हिदायत: रंगे हाथ पकड़े जाने पर जांच छोड़, सीधे कार्रवाई की जाएगी, DGP ओपी सिंह

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि ठग और बदमाश चाहे पुलिस विभाग में हों या समाज में, उनके लिए कानून ही जवाब है।

डीजीपी ओपी सिंह ने सभी एसपी और सीपी को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी आरोपी रंगे हाथ पकड़ा जाए, उसके खिलाफ अलग से जांच बैठाने की जरूरत नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 311(2) के तहत मिली विशेष शक्तियों का उपयोग कर ऐसे कर्मचारियों को सीधे नौकरी से बर्खास्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में पकड़े गए मामलों में इसी नीति को अपनाया गया है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button