शुभमन गिल के सामने 1595 दिन बाद फिर आया सबसे बड़ा सवाल, लॉर्ड्स में कैसे टूटेगा 35 साल का तिलिस्म?

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में है. इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में वो 585 रन बना चुके हैं. अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में है. हालांकि, इस मैदान पर उतरने से पहले शुभमन गिल के सामने 1595 दिन बाद फिर सबसे बड़ा सवाल आ खड़ा हुआ है. पिछले दो टेस्ट में तो उस सवाल से भारतीय कप्तान का पाला नहीं पड़ा, मगर लॉर्ड्स में पड़ने वाला है, उसकी पूरी गारंटी है. हम यहां जिस सवाल की बात कर रहे हैं, उसका ताल्लुक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से है.
लॉर्ड्स टेस्ट से जोफ्रा आर्चर क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में 1595 दिन बाद वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ 25 फरवरी 2021 को खेला था. तब से पूरे 1595 दिन बाद आर्चर फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरने वाले हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आर्चर की वापसी भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए सवाल कैसे हुई? तो इसका जवाब उन दोनों के बीच के रिकॉर्ड में छिपा है?
टेस्ट में गिल Vs आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने जो अपना आखिरी टेस्ट भारत के खेला था, उसमें भी उन्होंने शुभमन गिल को आउट किया था. टेस्ट क्रिकेट में अब तक शुभमन गिल ने जोफ्रा आर्चर की 28 गेंदों का सामना किया है, जिसमें वो 2 बार आउट हुए हैं. इस दौरान गिल ने आर्चर के खिलाफ 9 की मामूली औसत से सिर्फ 18 रन बनाए हैं. अब ऐसे रिकॉर्ड के साथ तो लॉर्ड्स में 35 साल से चला आ रहा तिलिस्म टूटने से रहा.
लॉर्ड्स में कैसे टूटेगा 35 साल का तिलिस्म?
दरअसल, पिछले 35 सालों से लॉर्ड्स के मैदान पर कोई भी भारतीय कप्तान फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना पाया है. और, यही वो तिलिस्म है, जिसकी हम बात कर रहे हैं. शुभमन गिल के फॉर्म को देखते हुए इस बार उसके टूटने की उम्मीद की जा रही थी, मगर अब जोफ्रा आर्चर के तौर पर 1595 दिन बाद सबसे बड़ा सवाल सामने आकर खड़ा हो गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि गिल और आर्चर की लड़ाई में इतिहास पलटता है या खुद को दोहराता है.