हरियाणा

फरीदाबाद में आपस में भिड़े मुस्लिम समाज के 2 पक्ष, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी

फरीदाबाद: हरियाणा के जिले फरीदाबाद के गांव गोच्छी में शनिवार के सुबह मुस्लिम समाज के अलग-अलग दो पक्षों आपस में भिड़ गए। बता दें कि न केवल दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई बल्कि दोनों पक्ष एक दूसरे की जान लेने पर उतर गए। जिसकी वीडियो भी वहां पर खड़े किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पीड़ित पक्ष की तरफ से बल्लन खान ने बताया कि बीते कल तालाब के पास की सरकारी जमीन पर बारात घर बनाने के लिए वार्ड नंबर एक के पार्षद मुकेश डागर JE के साथ पहुंचे थे, जहां पर बाकायदा जमीन की पैमाइश की गई ताकि उस जमीन पर बारात घर बनाया जा सके लेकिन दूसरा आरोपी पक्ष इस बात को लेकर बीते कल से ही नाखुश था। क्योंकि उन्होंने जिस जमीन पर बारात घर बनाए जाना है। उस पर अपने मकान का गेट खोला हुआ है और वह जमीन का इस्तेमाल कर रहा है। इसी को लेकर आज सुबह वे सभी इकट्ठा होकर उनके घर पर आ गए और उनसे गाली गलौज करने लगे और कहा कि इस बारात घर को तुम्हारे ही कहने पर बनाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि जमीन सरकारी है और सरकार उसे बनवा रही है लेकिन इसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज और बहस शुरू हो गई।

पत्थरबाजी में युवक घायल 

आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर अलग कर दिया लेकिन कुछ देर बाद दूसरे आरोपी पक्ष की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिस पत्थरबाजी में उनके पक्ष की तरफ से भी पत्थर का जवाब पत्थर से दिया गया, लेकिन आरोपी पक्ष की तरफ से आए एक पत्थर का टुकड़ा उनके बेटे भोलू के सिर पर जा लगा जिसके चलते वह वहीं पर लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button