फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले की खूबसूरती में चार- चांद लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसको लेकर फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) ने सौंदर्यीकरण की दिशा में ग्रीन बेल्ट को संवारने की कवायद शुरू कर दी है। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (फरीदाबाद- पलवल KMP एक्सप्रेसवे) और NH- 19 के बीच आने वाली ग्रीन बेल्ट की पहले चरण में पौधों और अलग- अलग तरह की घास लगातार सुंदरता बढ़ाई जाएगी।
हाल ही में शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शहर को हरा- भरा बनाने के लिए FMDA के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान FMDA के बागवानी विभाग की ओर से शहर की हरियाली बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया। सेक्टर- 16A, सेक्टर- 19, सेक्टर- 16, सेक्टर- 17, सेक्टर- 18 के आस- पास ग्रीन बेल्ट पर पौधे लगाए जाएंगे। बागवानी विभाग इस योजना पर 97.10 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च करेगा।