पंजाब

71 साल की बुजुर्ग पेंशन निकालने पहुंची बैंक, अधिकारी बोले- 4 साल पहले मर चुकी हो, अब तो रिकवरी लगेगी

पंजाब के गुरदासपुर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है जहां एक बुजुर्ग महिला बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए पहुंची तो अधिकारियों ने कहा कि तुम्हें तो मरे हुए 4 साल हो चुके हैं. इतना ही नहीं अधिकारियों ने ऐसा करकर उसे पेंशन देने से भी इनकार कर दिया. सरकार के द्वारा राज्य में जनता को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इनमें से एक सुविधा पेंशन की भी है. इसमें बुढ़ापा पेशन, विधवा पेंशन, आश्रित पेंशन शामिल हैं. जिन लोगों को यह पेंशन मिलती है वो इनसे जैसे-तैसे गुजारा करते हैं.

विभाग की एक छोटी सी गलती का खामियाजा एक वृद्ध महिला को भुगतना पड़ रहा है. जिसकी पिछले छह महीनों से पेंशन बंद है. जब वह बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन संबंधी जानकारी लेने के लिए बैंक पहुंचती है तो बैंक अधिकारी उससे कहते हैं कि आपकी तो चार साल पहले मौत हो चुकी है. आपकी तरफ पंजाब सरकार का 85 हजार रुपये बकाया निकलता है.

यह मामला जिला गुरदासपुर के गांव वडाला ग्रंथियां का है, जहां रहने वाली 71 साल की बुजुर्ग महिला मनजीत कौर ने बताया कि वो हार्ट की मरीज हैं. उसका एक 48 साल का बेटा है जोकि कैंसर का मरीज है. जबकि छोटा बेटा 42 साल का है और उसका कद छोटा है जिस कारण उसके पूरे परिवार का खर्च इसी पेंशन से ही चलता है. जबकि वो अपने बीमार बेटे की दवाई का खर्च भी इसी से निकालती है. उसने बताया कि जनवरी महीने से उसकी पेंशन नहीं आ रही थी. इस संबंध में जब उसने पता किया तो पहले बैंक वालों ने कहा कि गुरदासपुर आफिस से जाकर पता करें. जब वो गुरदासपुर जिला सामाजिक सुरक्षा आफिस में गई तो उन्होंने कहा कि वहां सब ठीक है आप बैंक से पता करें.

बैंक ने सील किया अकाउंट

आज जब वो फिर से अपने बेटों के साथ वडाला ग्रंथियां के बैंक में पेंशन का पता करने आई तो अधिकारियों ने उससे कहा कि आपकी चार साल पहले मौत हो चुकी है. महिला ने बताया कि यह सुनते ही उसके पैरों तले से जमीन निकल गई. उसने बैंक अधिकारियों से कई बार कहा कि वो अभी जिन्दा है लेकिन उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से उन्हें लिखकर भेजा गया है कि आपकी चार साल पहले मौत हो चुकी है.

जबकि आपने पिछले चार सालों से जो गलत तरीके से पेंशन निकाली है उसका 85 हजार रुपये बकाया भी आपकी तरफ निकलता है. बैंकवालों ने उसका खाता भी सील कर दिया है जबकि उसमें उसके कुछ पैसे पड़े हुए हैं. बुरे वक्त के लिए बचाकर रखे हुए पैसे भी अब बुजुर्ग महिला निकाल नहीं सकती है. उसने जिला प्रशासन से मांग की है कि उसकी मदद की जाये और उसकी पेंशन फिर से बहाल करवाई जाये.

जांच के बाद शुरु होगी पेंशन

इस संबंध में जब जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर किरतप्रीत कौर ने बताया कि हो सकता है इस मामले में किसी ओर का नाम मिलता जुलता हो जिसकी वजह से मनजीत कौर के नाम की मेल बैंक चली गई हो. मामला उनके ध्यान में आ गया है वो इस मामले की जांच करके मनजीत कौर की पेंशन बहाल करवा देंगी. उनकी जितनी भी पेंशन बनेगी वो सारी की सारी मिल जाएगी. इसके अलावा वो बैंक अधिकारियों से भी बात कर लेंगी कि वो मनजीत को किसी तरह भी परेशान न करें.

Related Articles

Back to top button