महिला हॉकी खिलाडिय़ों के भत्ता गबन मामले की होगी जांच जिला प्रशासन के समाधान शिविर में महिला खिलाडिय़ों ने रखी अपनी समस्या
नगराधीश अनिल कुमार ने महिला खिलाडिय़ों को दिया मामले के जांच का आश्वासन
भिवानी, ( ब्यूरो): चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की महिला हॉकी टीम की खिलाडिय़ों का भत्ता गबन मामला जिला प्रशासन के पास पहुंच गया है। प्रशासन ने इस मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है। इस मामले की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जाता है। शुक्रवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की महिला हॉकी टीम की कुछ सदस्य खिलाड़ी स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में समाधान शिविर में पहुंची और उनके साथ किए गए भत्ता गबन के बारे में अब शिकायत रखी। महिला हाकी खिलाड़ी तमन्ना, ज्योति, प्रिया और सुष्मिता ने आरोप लगाते हुए नगराधीश अनिल कुमार को बताया कि वे आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा हैं और चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की महिला हॉकी टीम की सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि जब वे इंटर यूनिवर्सिटी खेलने के लिए बाहर जाती है तो उनको न तो खेल भत्ता दिया जाता है और न ही खेल की पूरी किट दी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर करके खेल भत्ता का गबन किया है। नगराधीश ने महिला खिलाडिय़ों के इस मामलों को गंभीरता से लिया और मामले की जांच करवाकर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर समाधान शिविर में स्थानीय निवासी ओमवीर ने पीने के पानी की समस्या, हनुमान ढ़ाणी निवासी पूजा ने पीपीपी, भगवान दास ने सरकुलर रोड़ व भिवानी बाईपास पर से अवैध कब्जा हटवाने बारे अपनी शिकायत सीटीएम के समक्ष रखी। सीटीएम ने समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान शिविर में डीडीपीओ आशीष मान, डीआरओ सुरेश कुमार, राकेश कुमार विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।