उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

हल्द्वानी में प्राइवेट स्कूल और बुक सेलर्स की मनमानी पर प्रशासन गंभीर, क्या प्रशासन कस पाएगा नकेल?

हल्द्वानी: हल्द्वानी में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होते ही प्राइवेट बुक सेलर्स और स्कूलों की मनमानी के कारनामे सामने आने लगे हैं लगातार प्राइवेट बुक सेलर द्वारा मनमानी कीमतों पर किताबों को महंगे दामों पर बेचने की शिकायत आम हो चुकी हैं… प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेने की बात तो हर बार कहता है पर आखिर में पूरे अभियान की हवा निकल जाती है अब फिर से एक बार यही जिन्न बाहर आ गया है और इस बार भी प्रशासन का यही कहना है कि जनता से मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी और हम पूरी तरह से आम आदमी के साथ हैं। खैर इस पूरे मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के चलते शिक्षा विभाग और प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने सभी बुक सैलर्स के यहां निरीक्षण किया है इसके अलावा एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें सभी निजी स्कूलों और शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने निर्देशित किया है कि बुक सेलर निर्धारित दरों पर ही किताबों बेचें। इसके साथ ही बुक सेलर किताब ख़रीदने के लिए आने वाले अभिभावक के लिए टोकन व्यवस्था लागू करने, अलग कैश काउंटर, पानी का डिस्पेंसर और बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें जिससे व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित हो सकें। टोकन व्यवस्था चालू करने से अभिभावकों को सहूलियत मिलेगी और उनके समय की बचत भी होगी।

Related Articles

Back to top button