हरियाणा

समाज व गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी दोनो भाइयों की उपलब्धि : स्वामी तन्मय गौड़ महाराज

गांव बापोडा के लेफ्टीनेंट जयंत तंवर व एसडीएम मुकुंद तंवर का ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

भिवानी , (ब्यूरो): भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के पद पर चयनित हुए जयंत और एसडीएम बने मुकुंद  के सम्मान में निर्वाण योगधाम डाबर बापोड़ा सहित समस्त ग्रामीणों द्वारा गांव बापोड़ा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा गाजे-बाजे के साथ इन दोनो भाइयों को बापोड़ा के द्वार पर रखे सेना टैंक से विभिन्न रास्ते व बड़ा शिव मंदिर से होते हुए गांव की राजपूत धर्मशाला तक लाया गया। इस दौरान रास्ते में पीएनबी के पूर्व मैनेजर राजकुमार सिंह तंवर सहित अनेक लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया तथा इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। कार्यक्रम में निर्वाण योग धाम वृंदावन से योगाचार्य स्वामी तन्मय गौड़ महाराज विशेष तौर पर पहुंचे थे, जिन्होंने मंत्रोचारण व बच्चों की माता विजय द्वारा मंगल आरती की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुग्रीव सिंह तंवर ने की तथा संचालन डा. सतपाल व प्रीतपाल ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन कैप्टन नरेश, प्रवीण, रमेश, इंस्पेक्टर महावीर, थानेदार राजेंद्र व देवा पगड़ी वाले की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गांव के समस्त ग्रामीण जिसमें बच्चें, बुजुर्ग एवं महिलाएं भी मौजूद रहे। समारोह में जयपुर से कर्नल नत्थू सिंह ने भी दोनो बेटों को आशीर्वाद दिया, जिसका लेफ्टीनेंट जयंत ने ऑनलाइन सैल्यूट करके प्रत्युत्तर दिया।
इस मौके पर योगाचार्य स्वामी तन्मय गौड़ महाराज ने कहा कि जयंत व मुकुंद जैसे बेटों की उपलब्धि के कारण समाज के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में एक लक्ष्य को निर्धारित करें तथा उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करें। उसके बाद निश्चित तौर पर उन्हे सफलता मिलेगी।
दोनो बच्चों के पिता राजकरण तंवर ने कहा कि बच्चों की इस सफलता से एक ही नारा बनता है कि पढ़ोगे तो बढ़ोगे। माता विजय तंवर ने बताया कि उनके बेटे का बचपन से ही स्वप्न था कि भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करे। जिसे उन्होंने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के दम पर पूरा भी कर दिखाया।
इस अवसर पर समारोह में उपस्थित हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री महावीर सिंह तंवर, मौसी बालेश देवी, ताई पूनम देवी सहित समस्त परिवारजन खुशी से गदगद थे। इन बच्चों के सबसे बड़े दिवंगत ताऊ जो कि उस समय सेवानिवृत्त एवं स्टेट अवॉर्डी रहे  मुख्याध्यापक ओमप्रकाश तंवर, जिन्होंने इस पूरे परिवार की नींव को अपने जीते जी इतना सुुदृढ़ किया था जिसका परिणाम आज गांव वासियों को देखने को मिला।
समारोह में सेना, बैंक, पुलिस एवं अनेकों केंद्र व राजकीय संस्थानों से सेवानिवृत व पदस्थ कर्मचारियों ने जयंत व मुकुंद तंवर की उपलब्धि की सराहना की। इस अवसर पर रत्न प्रकाश, महावीर, पंडित नंदराम, सतीश नरेश, बीर सिंह, बिजेंद्र, कोकू, राजरूप, शुभम, बिजेंद्र, पूर्व सरपंच नरेश सिंह तंवर, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र, पूर्व पंच प्रतिनिधि शिवराज, राहुल, सोहना से रूपेंद्र (बबली), गजराज, बीनू, मलखान, फतेहसिंह, दिनेश, राजबीर, राधेश्याम, भोंडशि से बाल करण, अशोक, सुखबीर, सोनू, भिवानी शिव मेडिकल से सुभाष व अन्य,नरेंद्र थीटा जी, हिसार से भारत जी , मेघ सिंह जी , महंत विक्रम दास जी, कोहड़ से मोहित व दिनौद से रविंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button