हरियाणा
हादसा: अनियंत्रित होकर नाले में गिरा ट्रक, मौके पर पहुंचे अनिल विज
हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जहां अंबाला दिल्ली हाइवे पर ट्रक चालक के सामने जानवर आने से ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जहां अंबाला दिल्ली हाइवे पर ट्रक चालक के सामने जानवर आने से ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। ड्राइवर भी ट्रक से सुरक्षित बाहर आ गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को नाले से बाहर निकलवाया। इस दौरान हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हादसा जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ और उसकी गाड़ी नाले में जा गिरी। लोगों ने बताया कि हादसा हुआ तो बहुत तेज आवाज आई और वो घबरा गए थे। वहीं मौके पर पहुंच पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हादसा जानवर की वजह से हुआ।