दुर्घटना थी, हत्या नहीं…दिशा सालियान के पिता की याचिका पर किसने क्या कहा?

दिशा सालियान की मौत के करीब पांच साल बाद उनके पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसको लेकर एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. दिशा सालियान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थी. 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में 14वीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था.
यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं- संजय राउत
दिशा सालियान के पिता की याचिका पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा है कि मैंने पुलिस जांच देखी है और यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं. उसके पिता ने घटना के पांच साल बाद याचिका दायर की है. पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति जानता है. ये लोग औरंगजेब के मुद्दे पर पनप नहीं पाए, जिसका असर उनके खिलाफ हो गया. औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा सालियान मामले को हवा दे रहे हैं. यह गंदी राजनीति हमारे राज्य को नाम बदनाम कर रही है.
आदित्य ठाकरे का इससे कोई लेना-देना नहीं- रोहित पवार
वहीं, इस मामले में एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि दिशा सालियान के पिता कोर्ट गए हैं. कोर्ट जो कहेगा उसे हमें मानना पड़ेगा. लेकिन हमें यकीन है कि आदित्य ठाकरे का इससे कोई लेना-देना नहीं है, हम उनके साथ हैं. भाजपा अब इस पर राजनीति करना शुरू कर देंगे. चार साल पहले सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या के तुरंत बाद बिहार में बैनर सिर्फ बिहार चुनाव के लिए लगाए गए थे. अब 4 साल बाद भाजपा इस मुद्दे को आगे ले जाएगी क्योंकि 4 महीने बाद बिहार में चुनाव हैं.
अदालत के आदेश का पालन किया जाएगा- गृह राज्य मंत्री
वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस मामले पर कहा कि अदालत के आदेश का पालन किया जाएगा. मंत्री उदय सामंत ने कहा कि इस पर राजनीतिक टिप्पणी करना और राजनीति करना सही नहीं है.
यह सब अब एक साजिश का हिस्सा- अनिल देशमुख
एनसीपी-एससीपी नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मैं दिशा सलीना के पिता द्वारा दायर याचिका पर जानकारी ले रहा हूं. यह सब अब एक साजिश का हिस्सा लग रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने क्या कहा?
दिशा सालियान मामले पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा कि पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी. बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है ये मुझे नहीं पता. उन्होंने जो किया है ठीक किया है. इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था. पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है. वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे.