हरियाणा

ट्राला दुर्घटना में भयानक आग, चरखी-दादरी में चालक और परिचालक जिंदा जले

नेशनल हाईवे 152डी पर दादरी जिले के गांव कमोद के समीप बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर खड़े ट्राला में रात करीब 12 बजे पीछे से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में आगे वाले ट्राला में मौजूद चालक व परिचालक जिंदा जल गए।

चालक की पहचान हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी 48 वर्षीय राजेश तथा परिचालक की पहचान जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी 40 वर्षीय जसवंत सिंह के रूप में हुई है। आग इतनी भयंकर है कि नौ घंटे बीतने के बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। अभी तक दादरी व भिवानी से फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी राजेश और जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी जसवंत सिंह दो दिसंबर को ट्राला में मध्य प्रदेश के भोपाल से धान भरकर जींद जा रहे थे। बुधवार देर रात वे ट्राला में नेशनल हाईवे 152डी पर गांव कमोद के समीप रूके थे। उसी दौरान पीछे से सरसों से भरे ट्राला ने उनके ट्राला में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और राजेश व जसवंत सिंह को संभलने का मौका तक नहीं मिला, जिसके कारण वे दोनों ट्राला में ही जिंदा जल गए। घटना की जानकारी मिलते ही दादरी सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी।

Related Articles

Back to top button