मनोरंजन

द एपिक’ से भी ज्यादा लंबी है तेलुगु की फिल्म, जानें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

एसएस राजामौली अपनी फिल्मों को लेकर काफी तारीफें बटोरते हैं, हालांकि उनकी ही फिल्म बाहुबली ने तेलुगु सिनेमा को विदेशों तक में पहचान दिलाई है. बाहुबली दो पार्ट में रिलीज हुई थी, जिसका पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, वहीं साल 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ. हालांकि, अब फिल्म को पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है कि फिल्म का दोनों हिस्सा अब एक ही फिल्म में आने वाला है, जो कि 5 घंटे 27 मिनट का होगा. हालांकि, इससे भी ज्यादा रनटाइम की फिल्म है, जिसके बारे में आज हम जानेंगे.

‘बाहुबली: द एपिक’ की बात की जाए, तो ये फिल्म 31 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी, जो दोनों फिल्मों का मिक्स होगा. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिससे लोगों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. फिल्म की कहानी को अनोखे तौर पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, ये फिल्म 5 घंटे से भी ज्यादा रनटाइम का होने वाला है. लेकिन, तेलुगु सिनेमा में इतने रन टाइम से भी ज्यादा की फिल्म रही है, जो कि 48 साल पहले रिलीज हुई थी.

दान वीर सूर कर्ण

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम दान वीर सूर कर्ण है, जो कि साल 1977 में रिलीज हुई थी. एनटी रामा राव की ये फिल्म तेलुगु पौराणिक फिल्म है, जिसमें उन्होंने तीन किरदार कर्ण, दुर्योधन और कृष्ण निभाई. उन्होंने इन किरदारों को सिर्फ निभाया ही नहीं बल्कि इसको लिखने, डायरेक्ट करने का भी काम किया. फिल्म के रन टाइम की बात करें, तो ये फिल्म 9 घंटे, 53 मिनट की थी, जो कि बाहुबली एपिक से काफी ज्यादा है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, दान वीर कर्ण 10 लाख रुपए के बजट में बनी थी, जो कि दोबारा से साल 1994 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म का राइट्स 60 लाख रुपए में बिके थे. बताया जाता है कि पहले रिलीज के वक्त यानी साल 1977 में इस फिल्म ने 1.5 करोड़ और साल 1994 में 1 करोड़ की कमाई की थी. दोनों को मिलाकर देखा जाए, तो इसकी कुल कमाई 2.5 करोड़ रुपए थी. ये फिल्म भारत की छठीं सबसे लंबी फिल्म है.

Related Articles

Back to top button