बिहार

तेजस्वी यादव दो सीटों से चुनाव लड़ने की चर्चा, बिहार का सियासी पारा गर्म

बिहार विधानसभा चुनाव की तमाम खबरों के बीच एक बड़ी खबर और निकलकर के सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर के अलावा एक अन्य जगह से भी विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस पर आरजेडी या तेजस्वी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि तेजस्वी यादव राघोपुर के अलावा मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा सीट से चुनावी समर में उतर सकते हैं.

तेजस्वी वर्तमान में राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस सीट को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ ही राबड़ी देवी का पारंपरिक गढ़ माना जाता है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस सीट से अपनी दावेदारी पेश करके पार्टी को अत्यंत पिछडा वर्ग के मतों पर फोकस कर सकते हैं. बता दें कि राजद के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल फुलपरास से ही ताल्लुक रखते हैं. फुलपरास सीट को काफी ऐतिहासिक माना जाता है.

1977 में कर्पूरी ठाकुर ने लड़ा था चुनाव

इसी सीट से ही 1977 में हुए उपचुनाव में तत्कालीन सीएम कर्पूरी ठाकुर ने चुनाव लड़ा था. इस सीट से पिछले तीन विधानसभा चुनाव में जदयू का दबदबा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू की शीला कुमारी ने कांग्रेस के उम्मीदवार कृपानाथ पाठक को करीब 11 हजार मतों से हराया था. तब इस सीट पर लोजपा के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे.

राज्य में बड़ी राजनीतिक चर्चा शुरू

हालांकि तेजस्वी यादव के फुलपरास सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उनकी पार्टी की तरफ से अभी किसी भी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की तरफ से अभी तक सीट शेयरिंग का मामला क्लियर नहीं हुआ है. ऐसे में तेजस्वी के बारे में इस खबर के सामने आने के बाद राज्य में बड़ी राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है.

Related Articles

Back to top button