पवन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर तेज प्रताप का बयान: “कभी हमारे पैर पर गिरे थे, अब किसी और के…”

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभा राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. इसके बाद वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले. दो बड़े नेताओं से पवन सिंह की मुलाकात के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है. वहीं इस मुलाकात पर नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का भी रिएक्शन सामने आया है.
मंगलवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि पवन सिंह जैसे लोगों का काम पैरों में गिरना है. उन्होंने कहा कि इन लोगों का यही काम है. खासकर पवन सिंह इसी तरह के काम के लिए जाने जाते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि पवन सिंह कभी लखनऊ में हमारे पैरों पर गिरे हुए थे. लेकिन वो अब दोबारा किसी और के पैर पर गिरने चले गए हैं.
‘पवन सिंह एक कलाकार हैं उन्हें कलाकारी करना चाहिए’
तेज प्रताप ने कहा क पवन सिंह लगातार किसी ने किसी के पैर में गिर रहे हैं. इनको अभी समझ में नहीं आ रहा है. इनका बुद्धि, विवेक काम नहीं कर रहा हैं. अब यह क्या करेंगे, नहीं करेंगे, वह पवन सिंह ही जानें. उन्होंने कहा कि लेकिन सच यह है कि पवन सिंह एक कलाकार हैं और उन्हें राजनीति छोड़कर सिर्फ अपनी कलाकारी करनी चाहिए. वो कहां चुनाव में पड़ रहे हैं.
‘छठ पर्व को यूनेस्को में शामिल की पहल अच्छी है’
वहीं छठ पर्व को यूनेस्को में शामिल करने की पहल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह बिहार का पवित्र त्योहार है. सभी लोग श्रद्धा भाव के साथ इसे निभाते हैं. हमारी मां भी करती थी लेकिन अस्वस्थ रहती है तो नहीं कर पा रही है. उन्होंने कगा इस महान पर्व को अगर कोई बढ़ावा दे रहा है, तो यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि ये लोक आस्था का सवाल है औरअगर कोई इसे आगे बढ़ा रहा है तो अच्छी बात है.
‘मेरी पार्टी के लोगों को नुकसान पहुंचा रही जन सुराज’
इसके साथ ही तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के बारे में कहा कि ब्लैक बोर्ड के आने से किस तरीके से बदलाव हो रहा है. ब्लैक बोर्ड सबको राह दिखाने का काम करता है. ब्लैक बोर्ड के पास लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आजकल तो यह पीले झंडे वाले घूम रहे हैं, जो स्कूल बैग लेकर के घूम रहे हैं. वह भी ब्लैकबोर्ड के पास ही पढ़ने के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी में जनशक्ति जनता दल का समावेश है.
तेज प्रताप ने कहा कि पूरे बिहार के लोग उनकी पार्टी तो सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ते हैं. धरातल पर जो मुद्दा होता है, उसे उठाते हैं. उन्होंने कहा कि वो हेलीकॉप्टर में उड़ने वाले नेता नहीं जमीन पर चलने वाले नेता हैं.
तेज प्रताप ने आगे कहा कि एक होर्डिंग लगा था कि स्कूल बैग में शराब मिल रहा है. उन्होंने कहा ‘मैं एक घटना के बारे में बता रहा हूं. महुआ में एक व्यक्ति जिसका एक पैर नहीं है, उसके पैर में प्लेट लगी हुई थी. वह लंगड़ा कर चल रहा था. उसके ऊपर जन सुराज की गाड़ी चढ़ा दी गई’. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के संगठन के लोग हमारे लोगों को क्षति पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो महुआ भी जाएंगे. उनका रुन्नीसैदपुर में भी कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी थाना अधिकारी से बात हुई है और मैंने कार्रवाई की मांग की है.