40 रुपये की चोरी के आरोप में किशोर ने बुजुर्ग महिला की हत्या, गुस्से में लाल पीला हुआ

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक नाबालिग लड़के पर 40 रुपये की चोरी का आरोप लगा. इससे वो इतना तमतमाया कि उसने 80 साल की बुजुर्ग महिला की ईंट से कुचलकर हत्या कर डाली. घटना के नौ दिन बाद आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद की हई है. मामले का खुलासा क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने किया.
मामला मौकहमनगर खेड़ा इलाके का है. 19 नवंबर को यहां एक किशोर ने 80 साल की महिला राममूर्ति देवी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी. घटना के नौ दिन बाद थाना जसवंतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
रंजिश की शुरुआत: महज 40 रुपये का मामला
करीब 25 दिन पहले सिंघावली गांव का निवासी 15 वर्षीय नाबालिग गुटखा लेने मृतका राममूर्ति देवी की दुकान पर पहुंचा था. उस समय दुकान पर उनके दिव्यांग पति सूरतराम राजपूत मौजूद थे. उसी दौरान नाबालिग पर 40 रुपये चोरी करने का आरोप लगा. सूरतराम ने यह बात अपनी पत्नी को बताई. इसके बाद वृद्धा राममूर्ति देवी नाबालिग के घर पहुंचीं और शिकायत उसके पिता से की. पिता ने गुस्से में बेटे को पीटा और 40 रुपये महिला को दे दिए. यही घटना नाबालिग के मन में गहरे बैठ गई और उसने बदला लेने की ठान ली.
वारदात को कैसे दिया गया अंजाम
19 नवंबर की दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच नाबालिग साइकिल से खेतों की ओर जा रहा था. रास्ते में राममूर्ति देवी मिलीं, जो सरसों का साग तोड़ने जा रही थीं. नाबालिग ने धोखे से उन्हें दूसरे खेत में बेहतर साग होने की बात कहकर ले गया. जैसे ही महिला झुककर साग तोड़ने लगीं, नाबालिग ने पीछे से उनके पैर खींचकर उन्हें गिरा दिया और पीठ पर बैठकर गला दबाने लगा.
महिला द्वारा जोर-जोर से हाथ-पैर चलाने के बावजूद नाबालिग नहीं रुका. जब गला दबाने से भी उसकी सांसें पूरी तरह बंद नहीं हुईं, तो आरोपी पास लगे कुएं से ईंट उठाकर लाया और सिर पर कई वार कर दिए. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वारदात के बाद वह साइकिल लेकर गांव लौट गया, मानो कुछ हुआ ही न हो.
शव मिलने से खुली हत्या की परतें
अगले दिन 20 नवंबर को राममूर्ति देवी का खून से लथपथ शव खेत में मिला. बेटे देवेंद्र कुमार की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने कॉल डिटेल, खेतों के रास्ते और आसपास के लोगों के बयानों की गहन जांच की. इसी दौरान नाबालिग की गतिविधियों पर शक गहराता गया.
सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब वृद्धा के पति सूरतराम राजपूत ने पुलिस को 4-5 नवंबर के आसपास हुई 40 रुपये चोरी की घटना बताई. उन्होंने बताया कि नाबालिग शराब और नशे का आदी है और पहले भी शरारतें करता रहता था. इसी सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की प्रोफाइल खंगाली और उसके व्यवहार के आधार पर उस पर निगरानी तेज कर दी.
पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी की तलाश के दौरान कई बार आरोपी पुलिस टीमों को रास्ते में मिलता भी था और मामले की जानकारी लेने की कोशिश करता था. इस व्यवहार ने पुलिस का शक और गहरा कर दिया. ग्राम सिंघावली के पास गश्त के दौरान पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने पूरी वारदात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर ली गई.
पुलिस अधिकारियों का बयान
सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह रंजिश और बदले की भावना से की गई. पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कई टीमों ने लगातार कार्यवाही करते हुए इस हत्या का खुलासा किया.




