विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया तीजोत्सव

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग में तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएंँ मेहंदी, कुकिंग विदाउट फायर एवं नृत्य आदि आयोजित की गई। प्रतिभागी छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका आचार्या कविता तंवर, रितु ने निभाई। नृत्य में निर्णायक डॉ. वंदना पूनिया एवं कुकिंग विदाउट फायर में सरोज गुप्ता व आचार्या मीनाक्षी रही। प्रतियोगिताओं के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे:-मेहंदी में सर्वश्रेष्ठ 10 छात्राएंँ खुशबू, गहना, रैनी, मानवी, तेजस्वी, यशी, उर्वशी, किंजल, आराध्या व नियति रहीं। कुकिंग विदाउट फायर में राघव ने प्रथम, समिधा ने द्वितीय एवं तेजस्विनी व भार्गव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य में रूद्रा प्रथम, लक्ष्या द्वितीय एवं यशिका तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने सभी विद्यार्थियों को तीज की शुभकामनाएंँ दी। प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी को तीज की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार सावन आने की खुशी में मनाया जाता है। माध्यमिक विभाग की संपूर्ण प्रतियोगिताएंँ विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग की देख-रेख में भली-भांति संपन्न हुई। दूसरी ओर वरिष्ठ विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी आचार्या कविता तंवर व आचार्या सुमन पूनिया के निर्देशन में एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स व माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने तीज के उपलक्ष्य पर विद्यालय में पधारी अपनी माताओं के साथ एक पेड़ माँ के नाम शीर्षक से पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर आचार्या विजय लक्ष्मी, बबीता दीपिका, नेहा आचार्य मुकेश कुमार, रमेश बंसल एवं समस्त माध्यमिक स्टाफ उपस्थित रहा।