लिटिल हार्टस के प्रांगण में तीज त्यौहार की धूम

भिवानी, (ब्यूरो): लिटल हार्टस ग्रुप ऑफ स्कूलस के तीजोत्सव की बेला में आज लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल, भिवानी के प्रांगण में नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें त्यौहारो को प्रकाशित करने वाले विषय प्रमुख थे। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि तीज त्यौहार के अवसर पर विद्यालय में नौंवी कक्षा की मेहंदी लगाओ, पोट डेकोरेशन व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है । विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बच्चों के अनुठे उत्साह की प्रसंशा करते हुए बताया कि स्कूल में इस प्रकार के आयोजन करवाने का उद्देश्य बच्चों के मन में सांस्कृतिक विरासत के प्रति प्रेम जगाना और उन्हें भारत की समृद्ध परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों की झलक प्रदान करना है। इस अवसर पर प्राचार्य दीपक जोशी, उप प्राचार्य मनमोहन चावला, को-ओर्डिनेटर सोनिया खेमका, रश्मि गर्ग, बबीता, सुषमा, पुजा, महेष्ठा सहित विद्याालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।