हरियाणा

लिटिल हार्टस के प्रांगण में तीज त्यौहार की धूम

भिवानी, (ब्यूरो): लिटल हार्टस कॉनवेन्ट स्कूल के प्रांगण में आज तीज पर्व की बेला में नन्हे-मुन्हे बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें त्यौहारो को प्रकाशित करने वाले विषय प्रमुख थे। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि तीज त्यौहार के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है इस श्रृंखला में आज एल.के.जी. व यु.के.जी. कक्षा के छात्र व छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन बनाने वाले की सहायता से चाक पर मिट्टी के दीपक बनाए, बच्चो के हाथो पर मेहंदी व आलता सजवाया गया व बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी पारंपरिक परिधानो व वेशभुषाओं में बड़े ही उत्साह पूर्ण ढंग से नृत्य प्रस्तुत किए गए। इन गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बच्चों के अनुठे उत्साह की प्रसंशा करते हुए बताया कि स्कूल में इस प्रकार के आयोजन करवाने का उद्देश्य बच्चों के मन में सांस्कृतिक विरासत के प्रति प्रेम जगाना और उन्हें भारत की समृद्ध परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों की झलक प्रदान करना है। उत्सव का समापन खुशी, सौहार्द और उन परंपराओं के प्रति कृतज्ञता की भावना के साथ किया गया। यह हमारे छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए एक यादगार अनुभव था। इस अवसर पर प्राचार्या वीणा सेठ, को-ओर्डिनेटर पुनम, ममता, ज्योति, अन्नु, रिटा शर्मा, कविता, अमित कुमार सहित विद्याालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button