धर्म/अध्यात्महरियाणा

भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित तीज पर्व: बीके सुमित्रा

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित पर्व है। शास्त्रों के अनुसार देवी पार्वती ने कई जन्मों तक भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की। उसी के प्रतीक के रूप में प्रतिवर्ष हरियाली तीज मनाई जाती है। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने हरियाली तीज पर्व पर उपस्थित महिलाओं को झुला झुलाते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम का पर्व है। हम सभी को इसदिन अपने सभी प्रकार के मतभेद भुलाकर ब्रह्मा बाबा के दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर बीके आरती, बीके उषा, बीके संतोष, बीके शारदा, बीके कविता व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button