हरियाणा

लंबित मांगों को लेकर टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

भिवानी, (ब्यूरो): प्रदेश सरकार हरियाणा के प्राइवेट एडेड कॉलेज के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की जायज मांगों को जल्द पूरा करें जिससे सरकार द्वारा सरकारी कॉलेज के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ को मिल रही सुविधाओं का लाभ हरियाणा के प्राइवेट एडेड कॉलेज के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ को भी मिल सके। यह बात आल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ नरेंद्र चाहर, हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ राजेंद्र सिंह एवं हरियाणा प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग एम्प्लॉइज यूनियन के आह्वान पर यूनियन की वैश्य महाविद्यालय इकाई के सदस्यों द्वारा अपनी विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने के लिए काली पट्टी बांध कर रोष प्रदर्शन करने के दौरान हरियाणा प्राईवेट कॉलेज नॉन-टीचिंग एम्पलाईज यूनियन की भिवानी इकाई के प्रधान अभिषेक कौशिक ने कही। अपनी विभिन्न लंबित मांगों का पत्र भेजा गया।आल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ नरेंद्र चाहर, हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ राजेंद्र सिंह हरियाणा प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग एम्प्लॉइज यूनियन की भिवानी इकाई के प्रधान अभिषेक कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से हरियाणा एडिड कॉलेज़ के नॉन-टीचिंग कर्मचारियों को हरियाणा सम्बद्ध महाविद्यालय (सेवा सुरक्षा) नियम 2006 में संशोधन करने,एक्सग्रेशिया स्कीम-2019 लागु करने, एनपीएस के तहत कवर किए गए कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ देने,चिकित्सा भत्ता एवं प्रतिपूर्ति का लाभ देने,संशोधित हाउस रेंट अलाउंस लागु करने, हरियाणा ऐडिड कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों को टेकओवर के माध्यम से सरकारी महाविद्यालयों में मर्ज करने,नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रगति स्कीम को लागू करना,नॉन-टीचिंग स्टाफ ग्रहणाधिकार और नोटिस अवधि वेतन पर दिशानिर्देश जारी करना, नॉन-टीचिंग स्टाफ को प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को कार्यालय में कार्य करने के फलस्वरूप प्रतिपूर्ति अवकाश प्रदान करने के संबंध में एक समान नियम जारी करने बारे,ऐडिड कॉलेजों में कार्यरत स्टाफ के लीव रूल्स 2002 में संशोधन करने,ऐडिड कॉलेजों के कर्मचारियों हेतु आकस्मिक अवकाश पर निदेशक के स्पष्ट अनुदेश जारी करने,चाइल्ड केयर लीव (सी.सी.एल.) लागू करने,महिला कर्मचारियों का आकस्मिक अवकाश 20 से बढ़ाकर 25 करने संबंधी पत्र जारी करने,चौकीदारों को वीकली ऑफ और राजपत्रित अवकाश का लाभ देने,यूनियन पदाधिकारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश देने बारे निर्देश देने बारे,क्लर्कों के वेतनमान में संशोधन लागू करना,क्लर्कों को दूसरी भाषा में टाईप टैस्ट पास करने पर अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने,व्याख्यान सहायकों को पदोन्नति वेतनमान देने,ई-बिलिंग के माध्यम से वेतन वितरण का प्रावधान करने,एल.टी.सी. (लीव ट्रैवल कंसेशन) स्कीम लागू,चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस (सी.ई.ए.) स्कीम लागू करने,ऐडिड कॉलेजों में कार्यरत लैब स्टाफ की वर्क ड्यूटी निर्धारित करने सहित अन्य विभिन्न मांगें पूरी करने की मांग की। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है कि एडेड कॉलेज के नॉन-टीचिंग कर्मचारियों की सभी मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाने का प्रयास करे। इस अवसर पर नॉन-टीचिंग एम्पलाईज यूनियन की भिवानी इकाई के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button