हरियाणा

शिक्षकों को सदैव कौशल वृद्धि करते रहना चाहिए: प्रो. साबू

नवीनतम तकनीक से अवगत हो शिक्षक: शिवरतन गुप्ता

भिवानी,(ब्यूरो): यूजीसी,मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र ,भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां, सोनीपत एवं वैश्य महाविद्यालय,भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एनईपी जागरूकता एवं संवेदनशीलता विषय पर आयोजित दस दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आज समापन हुआ।कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कालीकट विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साबू के थॉमस, समारोह अध्यक्ष वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एमएमटीटीसी की निदेशक डॉ. शेफाली नागपाल,वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल एवं समन्वयक प्रोफेसर विपिन गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहें। वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कार्यशाला के समापन सत्र के शुभारंभ अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागतीय उद्बोधन में कहा कि शिक्षक तभी सफल हो सकते हैं जब वह गहन अध्ययन करें तथा तकनीक के साथ-साथ विद्यार्थियों के साथ भी अपना जुड़ाव बनाए रखें । समापन सत्र के अध्यक्ष कालीकट विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साबू के थॉमस ने अपने उद्बोधन ने कहा कि समय के बदलाव के अनुसार शिक्षकों को भी अपने कौशल में वृद्धि करते रहना चाहिए ।तकनीक का भी प्रयोग करना चाहिए ।कोई भी व्यवस्था हो, शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकती । समारोह अध्यक्ष वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता
ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य महाविद्यालय का सदैव प्रयास रहता है कि शिक्षकों को नवीनतम तकनीक से अवगत कराते रहे। विशिष्ट अतिथि भगतफूल सिंह विश्वविद्यालय खानपुर कला की निदेशिका प्रोफेसर शेफाली नागपाल ने कार्यशाला मे प्रतिभागी सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में उन्हें अपनी भागीदारी सदैव बनाए रखनी चाहिए ताकि नई व्यवस्था के अनुरूप कार्य कर सकें। कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर विपिन गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला में देश भर से 40 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया ।यह ऑनलाइन आयोजित की गई थी।10 दिन के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ,कौशल विकास, शैक्षणिक नेतृत्व , उच्चतर शिक्षा और समाज आदि विषयों पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों ने शिक्षकों का ज्ञान वर्धन किया । कार्यशाला में 10 दिन की रिपोर्ट प्राध्यापिका तनु ने प्रस्तुत की तथा समापन सत्र का संचालन मुंबई से डॉक्टर मिथिलेश शर्मा ने किया। आज की कार्यशाला के समापन अवसर पर में देश भर से 50 से अधिक शिक्षकगणों ने सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button