हरियाणा

राजकीय स्कूल लोहानी के अध्यापकों ने ग्रामीणों से किया संवाद

बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए किया प्रेरित

भिवानी (ब्यूरो): सरकारी विद्यालयों में नव प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दिशा निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी के प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी ने निर्देशन में विद्यालय अध्यापकों ने गांव लोहानी और लहलाना में विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए संवाद किया। गांव लोहानी में मंजू, रेखा, सध्यांमणि और मीनू के नेतृत्व में जबकि गांव लहलाा में कृष्ण, संजय आजाद व प्रवीन के नेतृत्व में ग्रामीणों व विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं, योजनाओं और पढ़ाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी ने बताया कि इस नए सत्र में उन्होंने एक मिशन प्रारंभ किया है जिसके लिए अध्यापकों की टीमें लगातार नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। इस मिशन से विद्यार्थियों में सरकारी विद्यालय गांव लोहानी में प्रवेश लेने हेतु भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button