हरियाणा

शिक्षक छात्रों को ईमानदारी के गुण सिखाएं : सांसद धर्मबीर

हलवासिया विद्या विहार में मनाया वार्षिकोत्सव

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में  बड़ी धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक घनश्याम सर्राफ तथा रोहतक से कलाकार डॉ. जगबीर राठी पधारे। विद्यालय के प्रवेश द्वार से राष्ट्रीय सेवा योजना,स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवक तथा घोष की मधुर मंगल ध्वनि के द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण केंद्र रहीं विभिन्न झांकियों का अवलोकन किया गया। पुरातन संस्कृति से अंकुरित होकर सभ्यता की ओर भविष्य का भारत थीम के अंतर्गत भारत के महान वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, दार्शनिकों, गणितज्ञों, आयुर्वेदाचार्यों की वेशभूषा में विराजमान छात्रों ने भारत के महान व्यक्तित्वों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से प्राचीन संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। प्राचार्य विमलेश आर्य ने विद्यालय का वार्षिक वृत्त प्रस्तुत किया। छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए 12वीं कक्षा की  छात्रा रिया सिंह ने अपने भाषण के माध्यम से विद्यालय के अनुभव सांझा किए। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा विगत सत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले दसवीं, बारहवीं के छात्रों तथा हमेशा शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में अग्रणी रहकर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले 70 विद्यार्थियों एवं वार्षिकोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने लगभग 550 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया। सांसद धर्मबीर   सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया हलवासिया विद्या विहार में नवीन व पुरातन संस्कृति का अद्भुत समायोजन है। अभिभावकों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। आज के समय में शिक्षा जगत में ही इमानदारी व्याप्त है इसलिए शिक्षक छात्रों को ईमानदारी के गुण सिखाएं ताकि एक उज्ज्वल भारत का निर्माण हो सके।विशिष्ट अतिथि घनश्याम सर्राफ एवं डॉ जगदीश राठी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए तथा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button