हरियाणा

श्री महावीर जैन स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): श्री महावीर जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 70वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में जिला भर से आए 51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन बिजेंद्र बडग़ुजऱ एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने शिरकत की। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वर्धमान ज्वैलर्स के संचालक सचिन जैन एवं चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के गु्रप लीडर सागर सज्जन सिंह पहुंचे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय सचिव अरुण जैन एवं उनकी धर्मपत्नी निशा जैन ने की, जबकि प्रधानाचार्या पुष्पा देवी ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। समारोह के दौरान विद्यालय के संस्थापक रंगीलाल एवं रावतुलाराम को पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी स्मृति में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। वही मंच का संचालन सरोज कौशिक ने किया।

Related Articles

Back to top button