हलवासिया विद्या विहार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में हमारा अपना फाउंडेशन (ग्रो-टुगेदर) की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्धमान ज्वैलर्स एवं हमारा अपना फाउंडेशन के संस्थापक सचिन जैन, सीईओ एस.के. सिंह, विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. साक्षी सिंगला, तथा त्रिवेणी डेंटल क्लिनिक से डॉ. कपिल मुख्य रूप से पधारे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदा की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित प्राचार्य एवं विभाग प्रमुखों को सम्मानित कर समारोह की शुरुआत की गई।इसी क्रम में प्राचार्य विमलेश आर्य, उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ, विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग एवं वीणापाणि महता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राथमिक, माध्यमिक एवं वरिष्ठ विभाग से लगभग 105 शिक्षकों को क्रमवार सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मंच संचालन माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आचार्या अंजुला एवं अनुराधा द्वारा ‘अपने लिए जिए तो क्या जिए’ गीत की सुमधुर प्रस्तुति ने समाज सेवा का प्रेरणादायी संदेश दिया। साथ ही आचार्या रेखा ठाकुर, कोमल सोनी, नीलम बत्रा, अंजू खट्टर एवं रजनी ने समूह गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हमारा अपना फाउंडेशन के संस्थापक सचिन जैन ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आज जिस भी मुकाम पर हैं उसका श्रेय अपने शिक्षकों को ही देते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने मंच पर पधारे सभी अतिथियों एवं हमारा अपना फाउंडेशन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।