हरियाणा

अध्यापक पात्रता परीक्षा की गई स्थगित : डा. पवन कुमार

सूत्रों जानकारी के अनुसार : 30 व 31 जुलाई को हो सकती है अध्यापक पात्रता परीक्षा

भिवानी,(ब्यूरो): हरियाणा प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी कर्मचारी के तौर पर नौकरी करने वाले इच्छुक युवाओं का कॉमन एलििीजबिलटी टैस्ट (सीईटी-2025) एग्जाम 26 व 27 जुलाई को दो शिफ्टों में आयोजित किए जाने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 26 व 27 जुलाई को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा रद्द कर दी है। अब ये परीक्षाएं 30 व 31 जुलाई को संभावित है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने बताया कि एचटेट परीक्षा व सीईटी-2025 परीक्षा दोनों ही हरियाणा राज्य से संबंधित है। ऐसे में दोनों की एक तारीखें होने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, जो 26 व 27 जुलाई को होनी थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि सीईटी-2025 की परीक्षा मे 13 लाख 47 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तथा इन्ही परीक्षार्थियों में से एचटेट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी बड़ी संख्या में होंगे। इसी के चलते फिलहाल यह परीक्षा स्थगित की गई है। जिसे सीईटी परीक्षा के अगले दो-चार दिन बाद रि-शैड्यूल किया जाएगा। गौरतलब है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए चार लाख 5 हजार 377 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। ये परीक्षाएं 26 व 27 जुलाई को तीन अलग-अलग पालियों में आयोजित करवाई जानी थी। लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी-2025 की परीक्षाओं की तिथियां घोषित करने के बाद बोर्ड को अपनी एचटेट की परीक्षाएं 25 व 26 जुलाई के बाद आयोजित करवाए जाने का निर्णय लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 व 31 जुलाई को आयोजित करवाए जाने के लिए शिक्षा विभाग को लिख चुका है। जिस पर अंतिम फैसला पत्र के अनुसार तारीखों पर होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button